शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद के शिष्य ने दिया स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी को आशीर्वाद

Sparsh Multispeciality Hospitalभिलाई। शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी निर्विकल्पानंदजी ने आज स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सकों एवं पैरामेडिक्स की टीम को आशीर्वाद दिया। अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्डेंटेंट राजन तिवारी, डॉ राघवेन्द्र रय, डॉ समीर कठाले, डॉ संजय गोयल, डॉ सत्येन ज्ञानी, डॉ कीर्ति कौरा, डॉ कृतिका ज्ञानी, डॉ राहुल सिंह ने उनका स्वागत किया। sparsh1 Nischalananda Saraswati Discipleइस अवसर पर उनके स्वास्थ्य की भी जांच की गई। उल्लेखनीय है कि स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हास्पिटल का उद्घाटन शंकराचार्य ने ही मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सान्निध्य में किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *