शासकीय कन्या महाविद्यालय में नये सत्र की कक्षाएँ प्रारंभ

Patankar Girls College Durgदुर्ग। शासकीय वावा पाटनकर कन्या महाविद्यालय में नये सत्र के लिए 1 जून 2018 से प्रारंभ प्रवेश में अभी तक 60 प्रतिशत से अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षाओं में अध्यापन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बी.कॉम., बी.एससी. एवं बी.ए. प्रथम वर्ष में बड़ी संख्या में छात्राएँ महाविद्यालय में प्रथम दिन पहुँची। स्नातक भाग-1 की कक्षाएँ प्रारंभ की गयी है शीघ्र ही भाग-2 एवं भाग-3 की भी कक्षाएँ प्रारंभ की जावेगी। इस सत्र में प्रवेश की तीसरी सूची भी निकाली जा चुकी है।
Girls College Durgनये प्रवेशी छात्राओं का स्वागत कस्तूरबा ग्रुप की छात्राओं ने किया तथा शुभकामनाएँ दी। जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयश्री समर्थ तथा पार्षद राजेश शर्मा ने भी नवप्रवेशी छात्राओं से मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *