श्रीस्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में माता सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा आज

maa saraswatiभिलाई। अनन्त श्री विभूषित ज्योतिश पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की कृपा से माँ भगवती सरस्वती, श्री महागणपति, श्री कार्तिर्केय जी की मंगल प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय एवं श्री शंकराचार्य विद्यालय आमदी नगर हुडको प्रांगण में किया जा रहा है। भिलाई में स्थापित होने वाला माँ भगवती सरस्वती का यह पहला मंदिर है। 11 जुलाई शाम सात बजे प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा राजोपचार पूजन आरती एवं 12 जुलाई 2018 को दोपहर 12:30 बजे महाभोग का आयोजन किया जा रहा है। श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई.पी. मिश्रा ने सभी धर्मानुरागी स्नेहीजनों को इस मांगलिक आयोजन में उपस्थित होकर माँ भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिये सादर आमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *