श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिचर्चा

Shri Shankaracharya Mahavidyalayaभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई एवं उत्कृष्ट महिला कल्याण समिति भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जनसंख्या दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के हिन्दी विभाग से डॉ. अर्चना झा, शिक्षा विभाग से डॉ. नीरा पाण्डेय एवं डॉ. जयश्री वाकणकर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग से श्रीमती अचर्ना सोनी एवं एन.सी.सी. प्रभारी के.जे. मंडल व तथा महिला उत्कृष्ट समिति की अध्यक्ष शानू मोहनन, रोहणी पाटणकर, वीणा दीक्षित एवं तेज देशमुख, रोहणी गुप्ता एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस विषय पर अपना वक्तव्य दिया।परिचर्चा के अंतर्गत विश्व की बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। जिसमें प्राकृतिक संपदाओं का क्षरण, पर्यावरण की हानि, परिवार नियोजन, बढ़ती हुई बेरोजगारी, रहन-सहन का बढ़ता हुआ खर्च एवं वैश्विक स्तर पर मतभेद एवं द्वंद्व की स्थिति का उल्लेख किया गया तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग से श्रीमती अर्चना सोनी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया गया। परिचर्चा पर उपस्थित प्राध्यापकों, अतिथियों एवं छात्रों (सौरभ, शुभम, टिकेश्वर) द्वारा इस विषय पर अपने अपने मत प्रस्तुत किए एवं स्वयं की संबंधित उपायों पर अमल करने की शपथ ली।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देते हुए अतिथि, शिक्षक एवं छात्रों द्वारा आयोजित इस परिचर्चा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राणी शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनिया बजाज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *