साइंस कालेज की प्रो. अलका तिवारी को मिला भाभा परमाणु केन्द्र का 34 लाख का रिसर्च प्रोजेक्ट

Dr Alka Tiwariदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. अलका तिवारी को भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुबंई द्वारा 34 लाख रूपये की लागत वाला रिसर्च प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने बताया कि 3 वर्षों में पूर्ण होने वाली इस शोध परियोजना में डॉ. अलका तिवारी विषय रेडिएशन इन्ड्यूस्ड मॉडीफिकेशन आॅफ काईटोशन फॉर इफेक्टिव रिमोवल आॅफ टेक्सटाईल आर्गेनिक डायज पर शोध कार्य करेंगी। इस शोध कार्य में सहायता हेतु भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा उन्हें जूनियर रिसर्च फेलो नियुक्त करने की सुविधा भी प्रदान की गयी है। इस जूनियर रिसर्च फेलो को शोध प्रोजेक्ट पर कार्य करने हेतु 25 हजार रूपये प्रतिमाह प्राप्त होगें। परियोजना में कार्य हेतु इच्छुक नेट/सेट परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी दिनांक 06 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। उल्लेखनीय है, कि डॉ. अलका तिवारी इसके पूर्व भी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की 19 लाख रूपये लागत वाली शोध परियोजना को सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुकी है। लगभग 30 वर्षों का लंबा अध्यापन अनुभव रखने वाली डॉ. अलका तिवारी के निर्देशन में अब तक 4 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके है। डॉ. तिवारी ने यूजीसी की शोध परियोजनाओं पर कार्य करने के साथ-साथ लगभग 25 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित किए है। डॉ. अलका तिवारी की उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *