साइंस कालेज में आयोजित हो रहे इंस्पायर प्रोग्राम के लिए 100 से अधिक आवेदन

Science College Durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित इंस्पायर प्रोग्राम का आयोजन 28 अगस्त से 01 सितम्बर तक किया जा रहा है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में राज्य के हायर सेकण्डरी स्कूलों के विज्ञान संकाय के 11 वीं कक्षा के लगभग 200 नियमित छात्र-छात्राएं हिस्सा लेगें। अब तक जशपुर, बस्तर, अम्बिकापुर, दंतेवाड़ा, डोंगरगढ़, कांकेर, सुकमा आदि से 100 से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है। महाविद्यालय के 60 वर्षों के इतिहास में यह आयोजन तीसरी बार हो रहा है।
इंस्पायर प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य हायर सेकेण्डरी स्तर के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों में विज्ञान के नये शोध कार्यों, नवीनतम खोजों तथा नयी तकनीकों के प्रति रूझान उत्पन्न करना है। डीएसटी के नियमानुसार गतवर्ष सीजी बोर्ड में दसवीं कक्षा में 85 प्रतिशत अंकों तथा सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड में ए1 ग्रेड प्राप्त विद्यार्थी ही इस इंस्पायर प्रोग्राम में हिस्सा लेने के पात्र होंगे। छात्र-छात्राओं के ठहरने, खाने एवं यात्रा व्यय का भुगतान आयोजकोें द्वारा किया जायेगा।
विद्यार्थियों को देश के विभिन्न हिस्सों से ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक, प्राध्यापक, शोधकर्ता तथा प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक संबोधित करेंगें।
इंस्पायर प्रोग्राम के सहायक समन्वयक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अजय सिंह एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विद्याथिर्यों को रायपुर स्थित साइंस सेंटर का भ्रमण कराया जायेगा। जीव विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए मैत्री बाग का भ्रमण भी प्रस्तावित है। तामस्कर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कमर्चारीगण विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग करेंगे। नैक बंगलूरू द्वारा मूल्यांकित ए-1 ग्रेड तामस्कर महाविद्यालय की आधुनिक प्रयोगशालाओं में शालेय विद्यार्थियों को नवीनतम प्रयोगों की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जायेगी। विद्यार्थी भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, भूगभर्शास्त्र, माइका्रेबायलॉजी व बायोटेक्नालॉजी विषयों में नवीनतम प्रयोगों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *