स्किल डे पर एमजे कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई। वर्ल्ड यूथ स्किल डे के तत्वावधान में लायंस क्लब पिनाकल भिलाई द्वारा एमजे कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय ‘सायबर मीडिया वरदान या अभिशाप’ था। इस निबंध प्रतियोगिता में नर्सिंग व फार्मेसी के छात्रों ने भाग लिया। प्रथम स्थान मुस्कान जांगड़े, द्वितीय आस्मीन खातून एवं तृतीय स्थान संध्या साहू को मिला। कार्यक्रम का संचालन चरनीत सिंधू ने किया। इस अवसर पर लायंस पिनाकल की अध्यक्ष नीलिमा दीक्षित, सचिव मीना सिंह, रश्मि जोशी, शशि, केबिनेट सचिव विभा भूटानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। हाविद्यालय परिवार की ओर से डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, टेकेश्व कुमार वर्मा, संकायों के अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।