स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के तहत एमजे कालेज ने चलाया अभियान
भिलाई। एमजे कालेज के रासेयो, नर्सिंग एवं फार्मेसी स्टडेंट्स ने ग्राम बेलौदी में स्वच्छ भारत इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्वच्छता अभियान चलाया है। शिविर के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शाला प्रांगण में कंटीली झाड़ियों एवं गाजर घास, पालीथीन आदि की सफाई की तथा वृक्षारोपण हेतु स्थान को तैयार किया।विदित हो कि छग शासन के हरियर छत्तीसगढ़ के तहत इसी शाला में विद्यार्थियों द्वारा 100 वृक्षों का रोपण तय किया गया है जिसे शीघ्र ही रोपित किया जाएगा। एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग, फार्मेसी एवं रासेयो के लगभग 90 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है तथा ये विद्यार्थी अब कार्यक्रम को अमल में ला रहे हैं। विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली, चौपालों की सफाई, पंचायत भवन की सफाई, शाला में सफाई को अंजाम दिया है। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य कुबेर सिंह गुरुपंच का विशेष सहयोग है। कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर वर्मा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे कर रहे हैं। सरपंच श्रीमती पारकर, सचिव श्री वर्मा पंचगण तथा शाला की प्राचार्य आशा तिवारी का विशेष सहयोग है।