‘हेल्प अस सोसायटी’ के शिविर में गिंधोड़ी देवी अस्पताल के चिकित्सकों ने बुजुर्गों को दी सेवाएं

Help Us Societyभिलाई। ‘हेल्प अस सोसायटी’ द्वारा खुर्सीपार में संचालित बुजुर्ग डे केयर सेन्टर में मंगलवार को गिंधोड़ी देवी अस्पताल के चिकित्सकों ने 80 से अधिक बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। इनमें अधिकांश महिलाएं थीं। ‘हेल्प अस सोसायटी’ के संचालक डीएस अहलूवालिया एवं श्रीमती रीमा अहलूवालिया के अथक प्रयासों से संचालित इस डे केयर सेंटर में बुजुर्गों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन देने के साथ-साथ उनके लिए प्रेरणास्पद उद्बोधन, भजन-कीर्तन, ध्यान योग आदि का प्रबंध किया जाता है।  Help Us Societyगिंधोड़ी देवी अस्पताल के जिन चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं उनमें प्रमुख रूप से फिजिशियन डॉ राघवेन्द्र शर्मा एवं डॉ सविता तिवारी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रत्नेश जायसवाल, सायकोथेरेपिस्ट डॉ केसी भगत, डायटीशियन डॉ अंकिता भगत शामिल थे। इनके अलावा होमियोपैथ डॉ अलका दास, मोटिवेशनल स्पीकर दीपक रंजन दास ने भी बुजुर्गों के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *