‘एक ध्वज, एक घर, एक राष्ट्र’  की मुहिम रिसाली स्कूल में 

One Flag, One House, One Nationभिलाई। शक्ति सिद्ध सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे मुहीम  ‘एक ध्वज, एक घर, एक राष्ट्र ”  राष्ट्र ध्वज के सम्मान के प्रति जागरूकता मुहीम को शासकीय  उच्चतर  माध्यमिक  शाला रिसाली में चलाया गया। शाला  प्रबंधन समिति के विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद समाजसेवी मोगरा देशमुख, शाला प्रबंध्ान समिति सदस्य व प्राचार्य श्रीमती  एम बंजारे  के द्वारा बच्चो को संकलप  दिलाया गया कि इस 15 अगस्त को कोई झंडा यहाँ वहां नहीं दिखेगा। इस मुहीम को मुख्यमंत्री रमन सिंह का आशीष मिला। शक्ति सिद्ध सोशल वेलफेयर की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया की इस मुहीम को जन साधारण व जनप्रतिनिधियों का समर्थन व साथ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *