एशिया चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग टीम का चयन

Body Building CGभिलाई । 52वें एशिया चैम्पियनशिप जो कि, महराष्ट्र के पुणे में 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम चयन स्पर्धा रायपुर में 31 अगस्त व 1 सितम्बर को आयोजित किया गया है। ट्रायल स्पर्धा हेतु छत्तीसगढ़ टीम का चयन आज दुर्ग स्थित आयरन एडिक्ट जिम आदर्श नगर दुर्ग में किया गया। ट्रालय में चयन खिलाड़ी रायपुर में आयोजित स्पर्धा में अपने खेल कौशल का परिचय देते हुए भारतीय टीम चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। दुर्ग में चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के महिला और पुरूष  खिलाडिय़ों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय व महासचिव अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि, आज दुर्ग में आयोजित ट्रालय स्पर्धा में  15 खिलाडिय़ों का चयन किया गया जबकि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लगभग 150 से अधिक  पुरूष एवं महिला खिलाडिय़ों ने ट्रायल स्पर्धा में भाग लिया था। आज चयन स्पर्धा में बॉडी बिल्डिंग में कोरिया के अशोक बेहरा, बिलासपुर के अभिषेक जॉर्ज, बिलासपुर के नासिर अहमद, मास्टर वर्ग में कोरबा के बसंत श्रीवास्तव, महिला वर्ग में बिलासपुर की सविता यादव, आयुषी लाल रायपुर की कुमारी रेखा तथा दल्लीराजहरा की सुनीता विश्वकर्मा तथा पुरूष वर्ग में फिटनेस  फिजिक वर्ग में रायपुर के अमरिन्दर वामा, चांपा के किशन वर्मा, दुर्ग के विक्रम कांडा, कोरबा के मुकेश गुप्ता, कोरबा के अनिल यादव, भिलाई के अनमोल शुक्ला तथा कोरबा के सुमीत विश्वास का भारी प्रतिस्पर्धा में चयन हुआ। चयनित सभी खिलाड़ी 31 अगस्त और 1 सितम्बर को राजधारी रायपुर में स्व.बलबीर सिंह जुनेजा इन्डोर स्टेडियम बूढ़ा पारा में आयोजित भारतीय टीम चयन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी प्रतियोगिता में पुणे में आयोजित एशिया चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जायेगा।  दुर्ग में आयोजित चयन स्पर्धा में चयनकर्ता के रूप में पी.सोलोमन, नीरज सिंह राठौर, अशोक सिंह, रामनारायण, अमीत बंछोर, नेहरूलाल मुण्डा, चंदूलाल साहू, सुनील वैष्णव, उदल कुमार, नेहा वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *