गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने चलाया डेंगू जागरूकता अभियान, बांटी दवा

Govt VYT Girls Collegeदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने रूचि शर्मा के नेतृत्व में डेंगू जागरूकता अभियान के अर्न्गत वार्ड क्र. 48 एवं उसके आसपास की बस्तियों का सघन भ्रमण किया। छात्राओं ने कूलर के पानी को निकालने तथा आसपास एकत्र पानी के निकासी के लिए वार्ड वासियों के साथ अभियान छेड़ा। घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के उपाय बताए तथा साफ-सफाई भी की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशेश्वरी धु्रव के मार्गदर्शन में छात्राएँ हर दिन एक वार्ड में जाकर अभियान चला रही है। आज महाविद्यालय में डॉ. एम.एल. अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्राओं को होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *