जनसम्पर्क आयुक्त ने किया कुटुम्ब का विमोचन

Dr Raksha Singh Vinod Mishraरायपुर। भिलाई से प्रकाशित सामाजिक सांस्कृतिक पत्रिका कुटुम्ब के विशेष परिशिष्ट का विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क आयुक्त राजेश सुकुमार टोप्पो ने नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद में किया। इस अवसर पर संपादक मंडल की सदस्य डॉ. रक्षा सिंह एवं साहित्यकार विनोद मिश्र मौजूद थे। इस विशेष परिशिष्ट में पं. मदन मोहन मालवीय, गणेश शंकर विद्यार्थी, बाबूराव पराडकर, रामवृक्ष बेनीपुरी, नरेश मेहता, शरद जोशी, इंद्र विद्या वाचस्पति, कमलेश्वर, विष्णु नागर, प्रभाष जोशी एवं रघुवीर सहाय के महत्व पूर्ण संपादकीय प्रकाशित किए गए हैं। ये लेख पुराने समाचार पत्रों अभ्युदय, प्रताप, नयी धारा, वीर अर्जुन, सारिका, गांडीव, सांचा, केसरी आदि के सामाजिक योगदान पर केंद्रित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *