डेंगू की रोकथाम के लिए एमजे कालेज ने चलाया अभियान

MJ College Dengueभिलाई। एमजे कालेज के छात्रों एवं स्टाफ द्वारा शुक्रवार को डेंगू जागरूकता एवं रोकथाम हेतु राधिका नगर में अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा घर घर जाकर डेंगू के कारण एवं लक्षण की जानकारी दी गई। साथ ही उपचार एवं बचाव के उपाय बताए गए। लोगों को बताया गया कि घर के आसपास किसी भी पात्र में पानी न जमा होने दें। यदि कूलर का उपयोग न हो रहा हो तो उसका पानी निकाल दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। साथ ही शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढंकने वाले वस्त्रों का उपयोग करें। छात्र-छात्राओं ने मच्छरों के फैलाव को रोकने के भी टिप्स दिए।

MJ College NSS
NSS of MJ College students cleaning temple at Kosanala

इस अवसर पर जिला कलेक्टर उमेश अग्रवाल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा छात्र-छात्राओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने जगह जगह ठहरे हुए पानी में दवाई के छिड़काव के निर्देश दिए। कार्यक्रम में एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच, डॉ टी कुमार, श्रीमती कन्नमल, सूरज श्रीवास्तव एवं अंशुल राम ने बधाई दी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एलके भारती ने भी कार्यक्रम की सराहना की। समन्वयक वीके चौबे ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्द्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *