दुर्ग साइंस कालेज परिवार ने लिया हर सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता श्रमदान का संकल्प
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय (साइंस कालेज) दुर्ग में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरूवात हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वयं सेवकों एवं प्राध्यापकों ने मिलकर स्वच्छता शपथ ग्रहण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूवात की एवं सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभियान सभी से सहभागिता की अपील की। एन.एस.एस. के इस स्वच्छता अभियान में सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। स्वयं सेवकों एवं प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई।
प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने सभी स्वयं सेवकों को हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की बात कही। साथ ही साथ गॉव-गॉव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार -प्रसार करने को प्रेरित किया।
इस स्वच्छता कार्यक्रम में डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ. मीना मान, डॉ. एस.के. सेन (कार्यक्रम अधिकारी) डॉ. दुर्गेश कोटांगले, डॉ. श्रीराम कुंजाम, डॉ. जी.एस.ठाकुर, डॉ. शुभा गुप्ता एवं डॉ. विजय लक्ष्मी नायडू एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।