दूरदर्शन पर कल येसुदास के गीतों का जादू जगाएंगे भिलाई के उल्लास

Ulhas Kumar Yesudasभिलाई। दूरदर्शन मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से प्रसारित होने वाले ‘सुरीला सफर’ कार्यक्रम में इस रविवार 26 अगस्त को दोपहर 1 बजे से अंचल के सुप्रसिद्ध गायक पीटी उल्लास कुमार अपने सुरों का जादू जगाएंगे। यह खास एपिसोड प्रख्यात गायक डॉ. केजे येसुदास पर आधारित है। इस एपिसोड में गायक पीटी उल्लास कुमार, श्रीनिवास राव और अफजां रहमान ने येसुदास के गाए हुए गीतों को अपने सुरीले अंदाज में पेश किया है। जिसमें संगतकार के तौर पर की बोर्ड पर केएल बालासुब्रमण्यम, तबले पर रबींद्र कर्मकार, आक्टोपैड पर देवव्रत मजुमदार, हैंडसोनिक पर सुधीर रामाकृष्णा और गिटार पर विनीत करताप ने साथ दिया है। कार्यक्रम का प्रसारण एयरटेल पर 350, टाटा स्काई पर 1197, डिश टीवी पर 237, विडियोकॉन पर 896, हाथवे पर 687, डीजी केबल पर 631 एवं डीटीएच फ्री पर 64 नंबर चैनल से किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद खान रिजवी हैं। कार्यक्रम में अतिथि पर्यवेक्षक के तौर पर अंचल के सुप्रसिद्ध सितारवादक सुधाकर शेवलीकर मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *