दूसरी के छात्र नेहल ने प्रज्ञोत्सव में बजाया ड्रम्स, मिला द्वितीय पुरस्कार

Drummer Nehal Bahadur Shrivastavaभिलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर में आयोजित प्रज्ञोत्सव 2018 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्ग के दूसरी के छात्र नेहल बहादुर श्रीवास्तव ने ड्रम्स बजाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नेहल ने गीतों में संगत भी की। नेहल को इस प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने अपना पुरस्कार बीएसएफ के आईजी जेबी सांगवान के करकमलों से प्राप्त किया। इस अवसर पर केपीएस ग्रुप के चेयरमैन एमएम त्रिपाठी, पुलिस कप्तान संजीव शुक्ला, प्राचार्य अर्चना मिश्रा भी मंच पर उपस्थित थीं। नेहाल उषा प्रिंटर्स के संचालक भुवन के पुत्र एवं आर बी श्रीवास्तव एवं श्रीमती उषा श्रीवास्तव के पोते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *