बीएससी प्रथम वर्ष में स्वरूपानंद कालेज के 89 फीसदी परिणाम

SSSSMV HUDCO Resultsभिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) द्वारा बीएससी प्रथम का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें दुर्ग विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम 54 प्रतिशत रहा। वहीं स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 89 रहा जिसमें देवयानी सोनी 74.16: (माईक्रोबायोलॉजी)ए नेहा चंद्राकर 72.83: (बायोटेक्नोलॉजी), योगप्रग्या साहू 71.83: (माईक्रोबायोलॉजी), होमेन्द्र साहू 70.33:(बायोटेक्नोलॉजी), रजिया मिंज 68.33: (बायोटेक्नोलॉजी), प्राची गजपाल 67: (सीएस) लेमनी पटेल 64: (बायोटेक्नोलॉजी) एवं गर्विता अग्रवाल ने 63.66:(पीसीएम) अंक प्राप्त किये। देव्यानी सोनी ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये महाविद्यालय के प्राध्यापकों को श्रेय देते हुये कहा महाविद्यालय में पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यूनिट टेस्ट, इंटरनल व मॉडल परीक्षा ली जाती है इससे हमारे विशय की तैयारी अच्छे से हो जाती है। होमेन्द्र ने बताया महाविद्यालय की लाइब्रेरी में उत्कृष्ट पुस्तके उपलब्ध हैं व षिक्षक वर्श भर कक्षा में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते है, बार-बार प्रश्नों के उत्तर का अभ्यास कराया जाता है।
उनकी इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *