रमन कैबिनेट की बैठक में केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी

Barbar Welfare Boardरायपुर। रमन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नाई समाज के परंपरागत केश शिल्प के संरक्षण और उनके व्यवसाय के संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी गई। यह बोर्ड समाज कल्याण विभाग के अधीन होगा। बैठक में कहा गया कि आज की जीवन शैली में केश शिल्प का विशेष महत्व है। बोर्ड में एक अध्यक्ष और केश शिल्प के क्षेत्र में कार्यरत समुदाय से दो सदस्य होंगे जिनमें एक महिला होगी।बोर्ड में वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, श्रम, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे, जो उप सचिव स्तर से कम के नहीं होंगे।
समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक इस बोर्ड के सदस्य सचिव होंगे। बोर्ड का काम केश शिल्प में संलग्न समुदाय का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए सुझाव देना होगा। केश शिल्प में संलग्न कामगारों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए यह बोर्ड नीति तैयार करेगा और उसकी अनुशंसा शासन को करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *