श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय ने किया डेंगू की दवा का वितरण
भिलाई। प्रेरणा शिक्षक संघ एव रा.से.यो. के संयुक्त तत्वाधान में श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया। 23 अगस्त को ग्राम खपरी में प्रेरणा शिक्षक संघ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थी, कर्मचारी और शिक्षकों के साथ-साथ ग्राम खपरी के 598 नागरिकों को दवा बांटी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने डेंगू होने के कारणों और उससे बचने के उपायों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने भी डेंगू के बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने दवाई लेने की विधि और सावधानियों के विषय में बतलाया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने डेंगू के प्रति जागरूकता रैली निकाली रैली में 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रेरणा शिक्षक संघ ने डेंगू पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस कार्यक्रम में खपरी ग्राम के सरपंच दिनेश ठाकुर उपसरपंच घनश्याम साहू, पंचायत सदस्य दीपक यादव महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. संदीप जसवंत, अनिल मेनन, कृष्णा जीबोन मण्डल, डॉ. जयश्री वाकणकर, श्रीमती शिल्पा कुलकर्णी ने इस जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दी।