संतोष रूंगटा कैम्पस, रायपुर में नवप्रवेशी स्टूडेंट्स का ओरियेण्टेशन

Santosh Rungta RCETरायपुर। संतोष रूंगटा समूह के नंदनवन रायपुर के पास संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी), रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) तथा के.डी. रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (केडीआरसीएसटी) के नवप्रवेशी विद्याथिर्यों के लिये ओरियेण्टेशन तथा इंडक्शन कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन कैम्पस स्थित डॉ. अवधूत शिवानंद आॅडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये अथक परिश्रम करने की सलाह दी। RCET Orientationसंस्था के चेयरमेन श्री संतोष रूंगटा ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। समूह के डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन डॉ. बी.के. स्थापक ने छात्रों को कुछ नया सोचने तथा निरंतर अपने कौशल को विकसित करने की सलाह दी। आरआईएस के डायरेक्टर डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी ने युवाओं को सदैव सजग रहने कहा। केडीआरसीएसटी के डायरेक्टर डॉ. वाय.एम. गुप्ता ने छात्रों को आने वाले समय में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिये स्वयं को तैयार करने कहा। इससे पूर्व आरसीइटी के प्राचार्य डॉ. डी.एन. देवांगन ने स्वागत भाषण दिया। समूह के डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव ने समूह की प्लेसमेंट संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार ने छात्रों को इंजीनियरिंग की फील्ड चुनने की बधाई देते हुए इस क्षेत्र में इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्रों को विश्वविद्यालय के नियमों से अवगत कराया गया और इसके पश्चात छात्रों को कैम्पस के विभिन्न विभागों, लैब्स तथा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने कैम्पस भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के दौरान संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, समस्त विभागों के डायरेक्टर्स, डीन तथा विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सूचना क्रांति योजना के तहत् स्टूडेंट्स को हुआ लैपटॉप वितरण
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सूचना क्रांति योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग कोर्स के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को लैपटॉप वितरित किये गये। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को डिजिटल साक्षरता मिशन से जोड़ना है ताकि वे तरक्की के नये आयाम हासिल कर सकें। मुख्य अतिथि रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के हाथों लैपटॉप वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *