स्टील सिटी कार्निवाल 1-2 सितम्बर को, चुनी जाएंगी डांसिंग, सिंगिंग, स्टील सिटी क्वीन

Steel City Carnival by Gunjan Chowhan Chandelभिलाई। विमेन एम्पावरमेंट स्टील सिटी कार्निवाल का आयोजन 1 और 2 सितम्बर को भिलाई क्लब में किया जा रहा है। इसमें किचन क्वीन, डांसिंग क्वीन, सिंगिंग क्वीन एवं स्टील सिटी क्वीन का चयन किया जाएगा। प्रतिभागिता के लिए एंट्री फ्री है पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आयोजन की सूत्रधार फैशन मॉडल गुंजन चौहान चंदेल ने बताया कि साई राम आटोमोबाइल्स एवं अनाल होण्डा कार्यक्रम के मुख्य स्पांसर है। इनके अलावा वहीं महक सेनिटेशन, आर्किड स्पा व संस्कार बुटिक को स्पांसर हैं। नरेश इलेक्ट्रानिक्स, श्याम इंटरप्राइजेस, ओल्ड कंप्यूटर डिपो, एसेंस स्पा, कोमिली, सोनल स्पा एंड सेलुन, बी लॉंज 1 हेयर एंड ब्यूटी केयर, साहीबाज, स्वर्णा ब्यूटी पार्लर, खुशी कलेक्शन एवं श्री सुंदरम ने गिफ्ट स्पांसर किया है।
कानिर्वाल में दुर्ग भिलाई के अलावा विभिन्न राज्यों से आने वाली संस्थाएं अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे।
गुंजन ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। कानिर्वाल के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। विजयी महिलाओं को माइक्रोवेव ओवन, होम थिएटर, मिक्सी ग्राइंडर, वाटर प्यूरी फायर, मोबाइल फोन आदि पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
गुंजन्स की इस पेशकश में नम्रता पाराशर, एश्वर्या सिंह चंदेल, शिखा साहू, आर्शिया आलम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *