स्वरूपानंद महाविद्यालय में नवप्रवेशियों का ओरिएण्टेशन

Swaroopanand College COO Deepak Sharmaभिलाई। विद्यार्थी जब महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं तो उनके मन में अनेक सवाल होते हैं। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को महाविद्यायलय के नियमों, विविध कमेटी एवं उनकी गतिविधियों व शैक्षणिक स्टाफ से परिचित कराने के लिये आईक्यूएसी सेल द्वारा ओरिएण्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी संकायों के नवप्रवेशी विद्यार्थी व पालक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सीओओ डॉ.दीपक शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मोनिशा शर्मा सीओओ श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय, श्री गंगाजली शिक्षण समिति की सचिव श्रीमती सविता मिश्रा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला उपस्थित हुई।
Swarropanand College Orientationडॉ. दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा स्वरूपानंद महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। हम विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिये दृढ़ संकल्पित है। इससे विद्यार्थी अपना भविष्य संवार पायेंगे। उन्होनें विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुये कहा बहुत सारे विकल्प में आपने स्वरूपानंद महाविद्यालय को चुना। आपने जिन आशाओं व सपनों को पूरा करने के लिये महाविद्यालय में प्रवेश लिया उसे पूरा करने का महाविद्यालय परिवार पूरा प्रयास करेगा। आप में से कुछ लोग रिसर्च में कुछ जॉब की तैयारी करेंगे। महाविद्यालय सभी क्षेत्रों के लिये संकल्पित है।
डॉ.मोनिशा शर्मा ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों व पालकों का स्वागत किया व कहा आपने हम पर विश्वास किया। अपने महत्वपूर्ण तीन वर्ष हमें दिये है हमारा प्रयास रहेगा आपके विश्वास को कायम रखें। यहॉ पढ़ाई के अतिरिक्त खेल स्वरोगार, व्यक्त्तिव विकास व रोजगार के अवसर की जानकारी दी जाती हैं उन्होंने महाविद्यालय के अवसरों का लाभ उठा अपने कैरियर की संभावनाओं को तलाशिये।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहानी के माध्यम से सीख दी व बताया कि हम अपनी अहमियत पहले समझे तभी हमें दूसरे महत्व देंगे कई बार हम अपनी क्षमताओं को जान नहीं पाते है नहीं अपनी रूचि नही होने के कारण विद्यार्थी प्रवेश लेने के बाद भी संकाय (कोर्स) बदलते रहते है। आपकी जिसमें रूची है आप वही विषय पढ़िये इससे आप ज्यादा लगन व क्षमता के साथ अध्ययन कर पायेंगे व परिणाम बेहतर होेंगे।
इस अवसर पर आई.क्यू.सी.प्रभारी डॉ. ज्योति उपाध्याय ने सभी विभागों व परीक्षा परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत कराया व सभी शिक्षकों का परिचय दिया। पीपीटी द्वारा दिखायें प्रस्तुतीकरण पर आधारित प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे गये।
इस अवसर पर सेल्फी प्रतियोगिता जो प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए रखी गई थी उसके विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार किया गया।
प्रथम – सोनिया बरमासे, बी.कॉम. प्रथम, द्वितीय – लावन्या राव, बी.सी.ए. प्रथम, तृतीय – काम्या चावला, बी.कॉम. प्रथम।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आईक्यूएसीसेल सदस्य सप्रा साक्षी मिश्रा, सप्राटी बबीता, सप्रा शैलजा पवार, एनएनएस प्रभारी सप्रा दीपक सिंह ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. साक्षी मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन आई.क्यू.ए.सी. सेल प्रभारी डॉ. ज्योति उपाध्याय ने दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा व प्राध्यापक/प्राध्यापिकायें उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *