भिलाई। बिग-बी और आमिर खान को निर्देशित कर चुके युवा निर्देशक पंकज सुधीर मिश्रा का मानना है कि सिनेमा से कहीं ज्यादा जीवंत माध्यम थियेटर है। पंकज का कहना है कि भारत सहित दुनिया भर में बदलाव लाने में सिनेमा से ज्यादा टेलीविजन और एक हद तक सोशल मीडिया ने अपनी भूमिका अदा की है। पंकज सुधीर मिश्रा सेंट थॉमस महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्याार्थियों के बीच ‘जनसंचार और मनोरंजन के क्षेत्र में रचनात्मकता की संभावनाएं’ विषय पर अपनी बात रख रहे थे।
