एमजे कालेज के विशाल को इंटरकॉलेज डिबेट में द्वितीय पुरस्कार

Vishal Soni MJ Collegeभिलाई। एमजे कॉलेज के कामर्स के छात्र विशाल कुमार सोनी को पोषण एवं आहार विषय पर आयोजित अन्तमर्हाविद्यालयीन तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एमजे कालेज की ओर से पांच छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इनमें विशाल सोनी के अलावा रिन्सी वर्गिस, हिमांशु सिंह ठाकुर, नितेश सेन व आकाश सोनी शामिल थे। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ ‘विविधा’ व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में किया गया था। विशाल को उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच एवं महाविद्यालय के शिक्षक वृंद ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *