एमजे कालेज में माटी शिल्प कार्यशाला : बच्चों ने पहली कोशिश में ही बनाया गणेश

MJ College Matishilpभिलाई। एमजे कालेज में दो दिवसीय माटी शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया है। बच्चों ने पहले ही प्रयास में श्रीगणेश की सुन्दर प्रतिमाओं का निर्माण कर लिया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर ने भी कोशिश की और गणेशजी की प्रतिमा बना डाली। फाइन आर्ट्स कलाकार एवं समाजसेवी राजेन्द्र सुनगारिया यहां प्रशिक्षण दे रहे हैं। श्री सुनगारिया छत्तीसगढ़ पुलिस का लोगो डिजाइन कर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने बताया कि बच्चों को पहली बार पता चल रहा है कि वे भी मूर्तियां बना सकते हैं। MJ College Ganesh Ganesh-MJ-College-Matikala Ganesh-MJ-College Matishilp MJ Collegeकुछ बच्चों ने अच्छी मूर्तियां बनाई हैं। कल इन मूर्तियों की रंगाई की जाएगी। उम्मीद है कि इस बार गणेश चतुर्थी पर इनमें से कुछ मूर्तियां पूजन योग्य होंगी। कार्यशाला में कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, डॉ टिकेश्वर वर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ कन्नौजे, विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, शकुंतला जलकारे, उर्मिला यादव, परविन्दर कौर, सरिता चौबे, मंजू साहू, ममता राहुल, चरनीत संधु, अंजुम शाहीन, पूजा केसरी, आशीष सोनी सहित महाविद्यालय परिवार शामिल हुआ। कार्यशाला में लगभग 200 बच्चे शामिल हुए और बड़े उत्साह के साथ मूर्तियां बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *