एमजे कालेज में संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल का वितरण

MJ College SKY Mobile distributionभिलाई। एमजे कालेज के विभिन्न विभागों में आज संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं स्काई टीम के सदस्यों ने इस कार्य को सम्पन्न किया। मोबाइल वितरण के लिए छात्र-छात्राओं के पंजीयन पहले ही कर लिया गया था। छूट गए विद्यार्थियों के लिए पंजीयन आज भी जारी रहा। इन बच्चों को मोबाइल का वितरण बाद में किया जाएगा। नया मोबाइल फोन पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे वहीं महाविद्यालय परिवार ने भी शासन की इस योजना की भरपूर सराहना की।
MJ-College-SKY SKY Mobile at MJ Collegeकार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, वी.के. चौबे, डैनियल, प्रवीण कुमार, संदीप धर्मेन्द्र, प्राचार्य नर्सिंग श्रीमती कन्नम्मल, प्राचार्य फार्मेसी डॉ टिकेश्वर कुमार, डॉ श्वेता भाटिया, डॉ जेपी कन्नौजे, अर्चना त्रिपाठी, सीमा कश्यप, आशीष सोनी, सौरभ मंडल, नेहा महाजन, सरिता चौबे, ममता राहुल, गीतांजली, परविन्दर कौर, उर्मिला यादव, वीके चौबे, सिजी थॉमस, अंजली वाहने, मधु यादव, अजीज अख्तर खान, पंकज सिन्हा, मेघा मानकर, सहित सभी प्राध्यापकों ने योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *