एशिया बॉडी बिल्डिंग के लिए भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ी

4 Body builders from Chhattisgarh to represent India in Asia BB championship भिलाई। 2 से 8 अक्टूबर तक पुणे में आयोजित 52वीं एशिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन गत दिवस रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम में किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ से 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में अमरिंदर सिंह, नीरज सिंह राठौर, अनिल यादव शामिल हैं। इसी प्रकार पैरा बॉडी बिल्डिंग में भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ से अश्विन सोनवानी का चयन हुआ है। Body Building Chhattisgarhछत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय व महासचिव अरविन्द सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अध्यक्ष प्रेम चन्द डोगरा एवं महासचिव चेतन पठारे की उपस्थिति में खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित सभी खिलाड़ी 30 सितम्बर को टीम के कोच भारतीय रेलवे के बी. राजशेखर राव व मैनेजर भिलाई इस्पात संयंत्र के अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुणे के लिए रवाना होंगे। पुणे में आयोजित एशिया चैम्पियनशिप में भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बंग्लादेश, जापान, चीन, कोरिया, नेपाल, बुटान, इंडोनेशिया, सिंगापोर, मलेशिया, ताईवान सहित 35 देश भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन होने पर प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, महासचिव अरविंद सिंह, पी.सोलोमन, जुबेर खान, सतवीर जुनेजा, महेश पटेल, राम नारायण, अशोक सिंह, किशोर कुमार ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *