एसएसएस, सेक्टर-10 के विद्यार्थियों ने एनटीएसई में हासिल की सफलता

NTSE Selection BSP Schoolभिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग के तहत संचालित सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के विद्यार्थियों ने इस वर्ष की उपलब्धि की श्रृंखला को जारी रखने में कामयाब हुए हैं। सफलता की इस प्रवृत्ति को बनाये रखते हुए स्कूल के दो छात्र प्लाक्षा अग्रवाल एवं कुणाल गुप्ता ने एनटीएसई 2017-18 के फाइनल परिणाम में सफलता प्राप्त किये हैं। इन विद्यार्थियों को डाॅक्टरेट अध्ययन तक शिक्षा ग्रहण की अवधि के दौरान प्रति माह रुपये 1250/- की छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सहायक महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती वैशाली सुपे एवं एसएसएस, सेक्टर-10 के प्राचार्य श्री ए के वर्मा, स्टाॅफ, पीटीए के सदस्यों और स्कूल बिरादरी ने इन छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *