डेंगू बुखार से बचाव के लिए सीएसआईटी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

CSIT Durg Dengue awarenessदुर्ग। छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नॉलाजी दुर्ग में अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवं स्टाफ मेम्बर्स हेतु डेंगू बुखार से बचाव व नियंत्रण हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एचएल पटेल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉ. एनडी वर्मा, डॉ. एलपी हिरवानी, डॉ. एसडी खिचरिया, डॉ. दामिनी वर्मा, डॉ. श्रद्धा कश्यप एवं डॉ. राजेश चौधरी के साथ ही साथ फॉर्मासिस्ट मंजूबाला राम, अरूण देशमुख एवं उनकी चिकित्सा टीम ने अपनी सेवाएॅ प्रदान की। ज्ञात हो कि डेंगू बुखार विगत कुछ समय से दुर्ग – भिलाई शहर में भयंकर महामारी का रूप धारण कर चुका है। डेंगू बुखार फैलाने वाले वायरस के मुख्य वाहक एडीस एजिप्टी नामक मच्छर है। डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर ताउम्र इसे फैलाने में सक्षम होते हैं, पर वायरस के मुख्य धारक संक्रमित मनुष्य माने जाते हैं, जिनके जरिये असंक्रमित मच्छरों तक वायरस पहुंचता है। तत्संबंध में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एचएल पटेल ने डेंगू बुखार से बचाव व नियंत्रण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू का कोई विशिष्ट उपचार उपलब्ध नहीं है, आम तौर पर एक से दो सप्ताह में बिमारी के लक्षण स्वयं चले जाते है, गंभीर डेंगू की स्थति में अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएॅ ली जानी चाहिए। साथ ही साथ उन्होने यह भी बताया कि डेंगू के मरीज के शरीर में उचित अनुपात में जल का होना अति आवश्यक है, डेंगू से बचने का एक मात्र प्रभावी उपाय है कारक मच्छरों से बचना। डेंगू के कारक मच्छर ज्यादा ऊचाई तक नहीं उड़ सकते एवं दिन में भी काटते है। अत: पैरो को खास कर ढ़ककर रखे एवं दिन में भी सावधानी रखें।
इस शिविर में लगभग 719 विद्यार्थियों एवं स्टाफ मेम्बर्स को डेंगू बुखार से बचाव के लिए काढ़ा का सेवन कराया गया तथा 143 सामान्य रोगियों को दवाई वितरण किया गया। इस संबंध में संस्था के चेयरमेन अजय प्रकाश वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार अभी पूरे शहर में डेंगू महामारी की तरह फैला हुआ है, ऐसे में डेंगू बुखार से बचाव के लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा महाविद्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा। स्वास्थ्य शिविर की इस कड़ी में आगामी सोमवार दिनांक 27/08/2018 को डेंगू पीड़ितों के लिए जिला चिकित्सालय दुर्ग के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ संस्था के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन राजेश देशमुख ने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं उनकी टीम को अपने सर्मपण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस तारतम्य में डायरेक्टर डॉ. अनुराग वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा अपने यहां अध्ययनरत विद्याथिर्यों एवं स्टाफ मेम्बर्स अच्छे स्वास्थ्य के कामना के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एक सराहनिय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *