पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय  की छात्राओं ने डेंगू रोकने चलाया अभियान

Patankar Girls PG Collegeदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने डेंगू उन्मूलन के लिए महाअभियान में निरंतर सक्रियता से जुटी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय स्तरीय डेंगू जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं ने पद्मनाभपुर वार्ड में महाअभियान के अन्तर्गत 100 छात्राओं का समूह घर-घर पहुंँच कर जानकारी एकत्र कर रही है वहीं घर के कूलर व टंकी की सफाई भी मिलकर किया। वार्ड वासियों का छात्राआें को निरंतर सहयोग मिल रहा है जिससे वे स्वयं प्रेरित होकर सफाई कर रहे है। बगीचे में खाली पड़े डिब्बे, कंटेनर की सफाई भी नागरिकों के साथ मिलकर कर रही है। सर्वे कार्य में छात्राओं ने घर के सदस्यों की जानकारी, बुखार से पीड़ित नागरिकों की जानकारी के साथ ही डेंगू से बचाव के उपायों को भी सांझा किया।
दलनायक एवं अभियान प्रभारी रूचि शर्मा ने बताया कि दुर्ग के वार्डों में भी सफाई व्यवस्था की लगातार निगरानी की आवश्यकता है इसके लिए हम नागरिकों को प्रेरित कर रहे है कि वे व्यवस्था को बनाने में स्वयं योगदान देवें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी एवं रासेयो अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल के निर्देशन में महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई एवं ग्रीन आर्मी ने भी अलग-अलग वार्डों में जाकर अभियान में भागीदारी की।
यूथरेडक्रॉस ने महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को कक्षावार डेंगू उन्मूलन अभियान की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया ताकि वे अपने मोहल्ले व पड़ोस में डेंगू से बचाव की जानकारी देती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *