प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय तबला वादक पार्थसारथी मुखर्जी का सम्मान
भिलाई। अंचल के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कल्पकृति अवधपुरी रिसाली निवासी प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय तबला वादक एवं गुरू पार्थसारथी मुखर्जी का शाल, श्रीफल व गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। पार्थसारथी भिलाई में ही पले-बढ़े। उनके पिता बीएसपी कर्मचारी अशोक मुखर्जी उनके प्रथम गुरू रहे। वे दो साल की उम्र से ही अपने पिता से तबला सीखने लगे थे। प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय तबला वादक श्री स्वपन चौधरी से भी उन्होंने तालीम ली। इस गरिमामयी कार्यक्रम में संगीत व कला जगत के लिए समर्पित लोग विशेष रूप से उपस्थित थे जिसमें बिमान भट्टाचार्य, शुभायुदास, श्रवण केरेकर, एम सूर्यनारायण, बीपी राजपूत, बाबूलाल ठाकुर, दिनेश मिश्रा, एसएन विश्वास, विजोन चक्रवर्ती, सुशांंत बेनर्जी, योगेन्द्र साहू, रमेश भारती, विश्वनाथ साहू, एमएल गौर, अन्तर्यामी नायक, डीएस विद्यार्थी, अंकुश देवांगन, एलएन विश्वकर्मा, संजय अदनाल, श्रीमती सुरेखा मदनाल, नरेश विश्वकर्मा, पीएल शास्त्री व अन्य लोग उपस्थित थे।