वाइल्ड विसडम क्विज में आरपीएस का परचम लहराया

RPS students bag prize in quizभिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई ने शनिवार 8 सितंबर को भोपाल में आयोजित जनपदस्तरीय वाइल्ड विसडम क्विज में अपना परचम लहराया। मध्य भारत के 52 विद्यालयों की कठिन प्रतिस्पर्धा के मध्य आर. पी. एस. की कक्षा पाँचवी की रिद्धिमा थावरे तथा पृषा श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा भिलाई शहर को गौरवांवित किया है। उल्लेखनीय है कि आरपीएस दुर्ग-भिलाई का एकमात्र स्कूल है जिसने उक्त प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शित की है। विद्यालय प्रमुख श्री अरूप मुखोपाध्याय ने इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रतिभागी दल के छात्रों रिद्धिमा थावरे, पृषा श्रीवास्तव, रक्षित गोयल तथा उजै़र सिद्दिकी सहित प्रभारी शिक्षिका श्रीमती सोनाली विश्वास को शुभकामनाएँ देकर उनकी उत्तरोत्तर उन्नति की कामना प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *