वित्तीय प्रबंधन के एक्सपर्ट हैं नए सेल अध्यक्ष अनिल चौधरी

Financial Expert Anil Choudhary takes charge as SAIL Chairmanनई दिल्ली। अनिल कुमार चौधरी ने शनिवार को महारत्न स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड सेल अध्यक्ष के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वे सेल के निदेशक (वित्त) थे। श्री चौधरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 1984 में कनिष्ठ प्रबन्धक (वित्त एवं लेखा) के रूप में सेल के नई दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय से अपने करियर की शुरुआत की। पदोन्नति पाते हुए उन्हें 2010 में सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) की बड़ी भूमिका दी गई।अनिल कुमार चौधरी वर्ष 2011 की शुरुआत में वह सेल के निदेशक (वित्त) बनकर सेल के नई दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय लौट आए। सेल निगमित कार्यालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान श्री चौधरी ने ट्रेजरी और बैंकिंग परिचालन, विदेशी मुद्रा प्रबंधन, पूंजीगत बजट, लागत और संचालन बजट, वित्तीय सहमति और केंद्रीकृत ग्रेच्युटी और सुपरन्यूएशन फंडों के प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री चौधरी ने सेल के वित्त निदेशक के रूप में लागत कम करने, संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग को बढ़ावा देने और विवेकपूर्ण वित्तीय उपयोग लागू करने जैसे रणनीतिक कदम उठाए, जिनसे सेल का कायाकल्प करने में महत्वपूर्ण मदद मिली। साथ ही, जब वैश्विक इस्पात बाजार आर्थिक मंदी से गुजर रहा था और कोकिंग कोल की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं, तब कंपनी को आर्थिक मजबूती की ओर अग्रसर करने में श्री चौधरी की वित्तीय सूझ-बूझ की अतुलनीय भूमिका रही है। श्री चौधरी ने न केवल हर आर्थिक जरूरत की समुचित व्यवस्था की बल्कि कंपनी में कार्मिकों के भरोसे को बनाए रखा। इंस्टीट्यूट आॅफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया (आईसीएआई) और इंस्टीट्यूट आॅफ कंपनी सेक्रेटरीज आॅफ इण्डिया के एसोसिएट सदस्य श्री चौधरी फैकल्टी आॅफ लां स्टडीज के पूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने कानून में स्नातक किया है। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) से कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया है। श्री चौधरी वित्तीय और व्यापार प्रबंधन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *