शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में प्लेसमेंट सीजन का शानदार आगाज

Shankaracharya Campus Selectionभिलाई। इस वर्ष शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में प्लेसमेंट सीजन की शानदार शुरुआत टीसीएस के आॅनलाइन टेस्ट रिजल्ट में स्टूडेंट्स के उम्दा परफॉरमेंस से हुई। 161 स्टूडेंट्स ने इंटरव्यू के लिए अपनी जगह बनाई जो कि सेंट्रल इंडिया में सबसे ज्यादा है। अभी कैंपस में 17 सितम्बर से 21 सितम्बर तक कैप जेमनी के कैंपस ड्राइव का आयोजन हो रहा है, जिसमे बीई के अलावा समस्त छत्तीसगढ़ के बीसीए, बीएससी के स्टूडेंट्स भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में असाही इंडिया ग्लासेस जो कि कोर एरिया कि नामी कंपनी है, ने बीई और डिप्लोमा के 10 स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसके अलावा 2018 बैच के लिए आयोजित कॉग्निजेंट के प्लेसमेंट ड्राइव में 6 स्टूडेंट्स सेलेक्ट हुए। स्टूडेंट्स के उत्साह वर्धन और जॉब के लिए उनकी तैयारी को परखने हेतु इससे पहले कॉलेज में मॉक कैंपस इवेंट यूनिट.6 का आयोजन 6 से 8 सितम्बर के बीच किया गया था। जिसमे आॅनलाइन एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के राउंड्स रखे गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को क्रमश: 10000, 7000 और 5000 के कैशप्राइज और सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गए। शंकराचार्य भिलाई हमेशा से ही प्लेसमेंट्स में छत्तीसगढ़ में अग्रणी रहा है। आनेवाले दिनों में भी बहुत सी कंपनियां स्टूडेंट्स को जॉब आॅफर देने के लिए कैंपस में आएँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *