श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के पांच प्राध्यापक बने शोध निर्देशक

5 professors of SSMV become PhD Guidesभिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के अध्यादेश 45 की कंडिका 9 के प्रावधान अनुसार शोध उपाधि समिति ने श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई के प्राध्यापकों को शोध निर्देशक के रूप में मान्य किया है- डॉ. राहुल मेने (अंग्रेजी विषय), डॉ. संतोष कुमार शर्मा, डॉ. गायत्री जय मिश्रा, डॉ. लक्ष्मी वर्मा (सभी शिक्षा विषय) एवं डॉ. जयश्री वाकणकर (राजनीति विज्ञान विषय)। इनकी इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी.मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की प्राचार्या व निदेशक डॉ. रक्षा सिंह, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएँ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *