श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में केस स्टडी पर कार्यशाला का आयोजन

Shankaracharya Mahavidyalaभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में केस स्टडी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 80 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रुप में आईबीएस हैदराबाद के प्रोफेसर सूजित कर एवं यूके लिवरपूल से पीएचडी प्राप्त डॉक्टर सौम्यदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे। इस विषय पर प्रोफेसर सूजित कर ने प्रबंधन से जुड़े हुए विभिन्न प्रकार के केस स्टडी पर विद्यार्थियों से चर्चा की। महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस प्रकार की शोध से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों में शोध के प्रति रूचि जागृत हो। इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष संदीप जसवंत, अनिल कुमार मेनन, रंजित सिंह ठाकुर एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *