श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय में दिनकर जयंती का आयोजन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 110 वीं जयंती के अवसर पर दिनकर जयंती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिनकर जी की कविता आफरिन द्वारा ‘कुरूक्षेत्र’, प्रथमवर्ग की कुछ पंक्तियां, कुलशान सिंह भाटिया द्वारा ‘हाहाकार’ का तथा नेहा धु्रव द्वारा ‘परशुराम की प्रतिक्षा’ कविता का पाठ किया गया। विद्यार्थियों को दिनकर जी के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखायी गयी, साथ ही उनका प्रसिद्ध खण्ड काव्य ‘रश्मिरथी’ पर आधारित चलचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम के संबंध में महाविद्यालय की निदेशक व प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा की इस बदलते दौर में आज राष्ट्रकवि दिनकर जी जैसे व्यक्ति व साहित्यकार की आवश्यकता है जो अपनी ओजस्वी कविता या साहित्य से युवाओं में राष्ट्र भावना का ज्वार उठाकर राष्ट्रीय भावना का विकास कर सके।
महाविद्यालय के अति. निर्देशक डॉ. जे.दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन अहिन्दी भाषी लोगो को हिन्दी साहित्य के महान कवि व साहित्यकारों से परिचय कराते है। जिससे साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है।
हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना झा ने कहा की विभिन्न जयंतियों के आयोजन का उद्देश्य है साहित्य के विविध रंगों से युवाओं को परिचित कराना। दिनकर जी ने अपने साहित्य के माध्यम से परंपरा और आधुनिकता, धर्म और विज्ञान, नैतिकता, राष्ट्रीयता-अंतर्राष्ट्रीयता आदि विषयों के साथ मानव की विभिन्न मनोवित्तियों पर जैसे प्रेम, ईर्ष्या आदि पर बड़ी गहराई से चिंतन किया है।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पाण्डेय ने साहित्य व युवा वर्ग पर अपने विचारों को व्यक्त किया तथा उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।