संतोष राय इंस्टीट्यूट ने श्रीलंका के कैम्ब्रिज स्कूल में दिया कॉमर्स पर व्याख्यान

Dr Santosh Rai institute visits Cambridge school in Srilankaभिलाई। मध्यभारत में कॉमर्स की अग्रणी संस्था संतोष राय इंस्टीट्यूट ने श्रीलंका के कैम्ब्रिज स्कूल में कॉमर्स टीचर्स को प्रशिक्षण दिया। संस्था के 8 शिक्षकों ने कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के 183 शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण के गुर बताए। सीए/सीएमए/सीएस, 11वीं, 12वीं कॉमर्स में निरंतर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्था के 8 शिक्षक कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय, मिट्ठू मैडम, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूष जोशी, सीएस की प्रियंका शर्मा, अभिषेक राय एवं एक छात्र रितेश श्रीलंका प्रवास पर थे। Dr Santosh Rai Institute visits Cambridge School Srilankaमिट्ठू मैडम ने बताया कि अब डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में प्रत्येक 15 दिन में एक दिन छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, मित्रता, शालीनता, संयम और आपसी मेल-जोल का पाठ पढ़ाया जावेगा। मिट्ठू मैडम ने बताया कि आज का छात्र समुदाय अपने अधिकारों की बात तो करता है पर अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझता। स्कूलों एवं संस्थानों में पढ़ाते समय जितना जोर हम बुनियादी अधिकारों (फंडामेन्टल राइट्स) पर देते हैं अब उतना ही जोर न्यूनतम जिम्मेदारियों (बेसिक ड्यूटीज़) पर भी देना होगा। मिट्ठू मैडम ने बताया, ‘हम अपनी संस्था में इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *