सर्जिकल स्ट्राइक दिवस पर एमजे कालेज में गायन प्रतियोगिता

Surgical Strike Day celebrated in MJ Collegeभिलाई। पाक अधिकृत कश्मीर में आज ही के दिन किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया गया। इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एमजे कालेज की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच मुख्य अतिथि थे। फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टी. कुमार ने अध्यक्षता की। एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की प्राचार्य श्रीमती सी कन्नम्मल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थीं। Tusharth Dewangan MJ Collegeजूरी की भूमिका श्रीमती सीमा कश्यप एवं दीपक रंजन दास ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक सौरभ मंडल ने किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक पूजा केशरी, रजनी कुमारी, अंजुम शाहीन, मधु कुमारी सहित शैक्षणिक स्टाफ एवं स्टूडेन्ट्स बड़ी संख्या में मौजूद थे।
प्रतियोगिता में एमजे ग्रुप आॅफ कॉलेजेस के शिक्षा विभाग, नर्सिंग विभाग, फार्मेसी कालेज एवं डिग्री कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंकों के आधार पर प्रथम पुरस्कार एम रामेश्वरी को तथा द्वितीय पुरस्कार तुषार्थ देवांगन को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *