साइंस कालेज एवं मॉडल कालेज छात्रसंघ के सभी पदों पर छात्राओं का कब्जा

Durg Model College Students Unionदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आज घोषित छात्रसंघ निर्वाचन 2018 के अंतर्गत छात्रसंघ पदाधिकारियों के सभी पदों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया। प्राचार्य एवं छात्रसंघ के संपोषक डॉ. एस.के. राजपूत एवं छात्रसंघ प्रभारी डॉ. एस.एन. झा ने बताया कि अध्यक्ष के पद पर पूजा घोष, एम.एससी गणित, तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर प्रिया एम.एससी रसायन प्रथम सेमेस्टर, सचिव पद पर प्रगति अग्रवाल, बीएससी गणित भाग तीन तथा सहसचिव पद पर बीएससी गणित भाग-दो की देविका प्रावीण्यता के आधार पर मनोनीत हुई।

Science College Students Union
Priya and Puja Ghosh

प्राचार्य डॉ. राजपूत ने मनोनीत छात्रसंघ पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आव्हान किया कि महाविद्यालय के स्थापना के हीरक जयंती वर्ष में छात्रसंघ पदाधिकारी महाविद्यालय की विकास यात्रा में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सहयोग प्रदान करें। मनोनीत अध्यक्ष पूजा घोष ने कहा कि उनकी टीम प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही महाविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष को यादगार बनाये रखने हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा हर प्रकार के रचनात्मक सहयोग का आश्वासन भी छात्रसंघ अध्यक्ष ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय छात्रसंघ के नव मनोनीत उपाध्यक्ष, सचिव तथा सहसचिव तथा विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के कुल 70 कक्षा प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
महाविद्यालय परिसर में संचालित दुर्ग के मॉडल कालेज हेतु भी छात्रसंघ पदाधिकारियों का मनोनयन आज हुआ। मॉडल कालेज की प्रभारी प्राध्यापक डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने बताया कि प्रावीण्यता के आधार पर छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर बी.एससी भाग-3 की कु. तृष्णा, उपाध्यक्ष पद पर बीएससी भाग तीन की कु. पूजा देवांगन, सचिव पद पर बीएससी भाग दो की कु. कुसुम साहू तथा सहसचिव पद पर कु. हीना मिश्रा मनोनीत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *