सूर्य विहार गणेशोत्सव की शाम को बाल कलाकारों ने सुरों से सजाया

Surya Vihar Ganeshotsavभिलाई। सूर्य विहार में आयोजित गणेशोत्सव में गुरूवार की शाम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 4 साल से लेकर 70 साल तक के लोगों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर भारी वर्षा के बावजूद श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। इस प्रतियोगिता में सबसे छोटी कंटेस्टेंट आसमा की उम्र महज 4 साल थी जबकि सबसे बुजुर्ग गायक 70 के थे। जिन बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उनमें नेहल, श्रेया शेखर, आर्नव अरोरा, ध्रुव, अदिति, हर्षिता, अंश सोनी, देवयानी, सृष्टि ठाकुर, आसमां, देबोश्री, मानस शुक्ला, सर्वश्रेष्ठ, हरलीन एवं अथर्व शुक्ला शामल थे। 8 साल से कम उम्र के बच्चों में प्रथम पुरस्कार देबोश्री, द्वितीय पुरस्कार ध्रुव एवं तृतीय पुरस्कार आसमां को प्रदान किया गया। इसी तरह 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में अदिति, सर्वश्रेष्ठ एवं मानस को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया। सीनियर वर्ग में श्री मैराल, पीके तिवारी, साधना गोयल, राजप्रीत कौर, देवेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती रमा, प्रणोती गजभिए, वैशाली, अनुराधा, डॉ रंजन राव, अनुपम शुक्ला एवं सुनील ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। डॉ रंजन राव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राजप्रीत कौर, सुनील व वैशाली ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियां दीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में म्यूजिकल फ्रेंड्स एंड फैमिली के अनुभव जैन एवं दीपक रंजन दास उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना आयुषी बलैया, श्रीमती अनुभव जैन, डॉ अनुपम शुक्ला, श्रीमती कुसुम सिंह सहित कॉलोनी के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *