स्वरूपानंद कालेज की अजीता सजीत को पीएचडी उपाधि
भिलाई। डॉ. श्रीमती अजीता सजीत को रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा उनके शोध पत्र भिलाई एवं रायपुर में शहरी महिला सहकारी बैंकों के तुलनात्मक अध्ययन पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. अजीता सजीत ने अपना शोध कार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य कल्याण महाविद्यालय के निर्देषन में पूरा किया। को-गाईड डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला प्राचार्य, स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई थी। डॉ. अजीता सजीत बीएसपी फाउड्री एण्ड पेटन शाप में कार्यरत जी. सजीत की पत्नी है। वर्तमान में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय भिलाई में स.प्रा. वाणिज्य के पद पर कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार के सदस्यों व गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने बधाई दी।