आईआईटी खड़गपुर द्वारा रूंगटा काॅलेज रायपुर में एंटरप्रुनियरशिप अवेयरनेस ड्राइव 12 को

Rungta Pharma gets NBA Accreditationरायपुर . राजधानी के नंदनवन के समीप स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में शुक्रवार 12 अक्टूबर, 2018 को आईआईटी खड़गपुर के तत्वावधान में एंटरप्रुनियरशिप अवेयरनेस ड्राइव 2018 का आयोजन किया जा रहा है। संतोष रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के डायरेक्टर टेक्निकल डाॅ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य युवाओं को स्टार्ट अप की स्थापना हेतु प्रेरित करना तथा इसके अनुभवों से परिचित कराना है ताकि छत्तीसगढ़ के युवा उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आयें और सफलता हासिल करें। डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने बताया कि इस एक दिवसीय इवेंट के दौरान स्टार्टअप गीक्स फाॅर गीक्स के फाउण्डर संदीप जैन, टेकिज़र के सीईओ तथा फाउण्डर प्रवीण वाडलकर, टेडएक्स के स्पीकर अमन संडूजा आदि अपने उद्बोधन से युवाओं को प्रेरित करेंगे तथा युवाओं को उनके आउट आॅफ द बाॅक्स आईडियाज को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु जरूरी प्रयासों तथा आवश्यक स्व-ऊर्जा के संबंध में बतायेंगे।
इस इवेंट के काॅर्डिनेटर आईआईटी खड़गपुर के आनंद जवादे ने बताया कि आईआईटी खड़गपुर द्वारा स्थापित एंटरप्रुनियरशिप सेल एक नाॅन-प्राॅफिट स्टूडेंट आॅर्गनाइजेशन है जिसका उद्देश्य काॅलेज के छात्रों में उ्रद्यमिता विकास को बढ़ावा देना है। विगत एक दशक के समय में इस एंटरप्रुनियरशिप सेल के माध्यम से अबतक देश में 50 से अधिक सफल स्टार्टअप्स प्रारंभ किये गये हैं। उन्होंने बताया कि रूंगटा में हो रहे इस इवेंट के लिये स्टूडेंट्स का भारी प्रतिसाद मिल रहा है। इवेंट की अधिक जानकारी इच्छुक प्रतिभागीगण इसकी वेबसाइट www.ead.ecell-iitkgp.org से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *