उच्च शिक्षा अपर संचालक कार्यालय का मंत्री पाण्डेय आज करेंगे उद्घाटन

Prem Prakash Pandeyदुर्ग। उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय शनिवार 6 अक्तूबर को हेमचंद विश्वविद्यालय के परिसर में उच्चशिक्षा विभाग दुर्ग संभाग के अपर संचालक कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। साइंस कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम से पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय का साइंस कालेज में अभिनन्दन किया जाएगा। यह कार्यक्रम छात्रसंघ शपथग्रहण के साथ सुबह 12 बजे से प्रारंभ होगी। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र सराफ तथा कुलसचिव डॉ. राजेश पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है, कि दुर्ग में अपर संचालक कार्यालय स्थापित करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, इस कार्यालय के स्थापित हो जाने से दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं कवर्धा आदि जिलों के समस्त महाविद्यालयों से संबंधित विभिन्न कार्यों के संपादन में सहायता मिलेगी। वर्तमान में साईंस कालेज, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत को दुर्ग संभाग के प्रभारी अपर संचालक का दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *