एमजे कालेज ने स्वीप के तहत शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया सघन अभियान

MJ College SVEEPभिलाई। एमजे कालेज ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सघन अभियान चलाया। सोमवार को महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने एनएसएस प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मण्डप के साथ ही घर घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में सुमन रंजन, दीपिका, खुशबू, आकाश, नितेश, विशाल आदि ने सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास के साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाया। इसके साथ ही स्थानीय दुर्गा मण्डप में उपस्थित भक्तजनों को मतदान के लिए प्रेरित किया। MJ-College-SVEEP MJ College SVEEPइस अवसर पर एक महिला ने बताया कि पहले वह गांव में रहती थी पर अब अपने बच्चों के पास शहर में आ गई है। उसे नहीं पता कि उसका नाम यहां की सूची में आया है या नहीं। स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ कन्नौजे ने उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *