एमजे कालेज में छात्रसंघ का शपथग्रहण, गतिविधियां तेज करने का वादा

MJ College Student Union Oath Ceremonyभिलाई। एमजे कालेज में आज प्रोटोकॉल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने छात्रसंघ 2018-19 के मनोनीत पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने छात्रसंघ को अपना आशीर्वाद देते हुए उनसे अनुशासन एवं सकारात्मक गतिविधियों की अपेक्षा जताई। छात्रसंघ प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे ने छात्र संघ के पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों एवं अधिकार से अवगत कराते हुए कहा कि वे छात्रों का प्रतिनिधि बनकर महाविद्यालय प्रबंधन के सम्पर्क में रहें तथा दोनों के बीच सेतु का काम करें। MJ-College-Students-Union-2 MJ College Students Unionमनोनीत पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं। अध्यक्ष राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष यशवंत, सचिव मुस्कान सिन्हा, संयुक्त सचिव तुषार्थ देवांगन अतिरिक्त संयुक्त सचिव अमन कुमार केवट। कक्षा प्रतिनिधियों में निशा लहरे, कल्पना रेड्डी, मयंक अग्रवाल, साक्षी वर्मा, सृष्टि चिमनानी, नमीरा सिद्दीकी, अंकिता शर्मा, विकास पासवान, दामिनी, रोशन नोरके, आदित्य यदु, आरती साहू, आरती सिंह, श्वेता, दिव्या साहू, मोनिका साहू, रामेश्वरी अकुला, अंजना शुक्ला, इंदिरा, खुशबू शर्मा एवं शाहनूर।
प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने सभी पदाधिकारियों से पद मर्यादा का ध्यान रखने की अपेक्षा जताते हुए कहा कि वे महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने, विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के साथ ही बेहतर छात्र उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय जीवन केवल पुस्तकें पढ़ने के लिए नहीं हैं बल्कि यहां अन्य छात्रों एवं प्राध्यापकों के सम्पर्क में रहने से अनेक जानकारियां मिलती हैं। महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों में हिस्सा लेकर छात्र अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *