एमजे कालेज में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन, रैली में दी भागीदारी

MJ College National Unity Dayभिलाई। एमजे कालेज में 31 अक्टूबर को विश्व विद्यालय एवं शासन के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वीके चौबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे तथा आभार प्रदर्शन संदीप धर्मेन्द्र ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य की उपस्थिति में सहा. प्राध्यापक दीपक रंजन दास द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई।National Unity Day MJ Collegeइसी कड़ी में प्रात: महाविद्यालय के 50 बच्चों का जत्था दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एकता रैली में शामिल हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत गौरव सिंह (आईएएस), रासेयो राज्य सम्पर्क अधिकारी छग डॉ समरेन्द्र सिंह, दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश पाण्डेय, समन्वयक रासेयो डॉ आरपी अग्रवाल, प्राचार्य एमजे कालेज डॉ केएस गुरुपंच, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ जेपी कन्नौजे ने रैली में सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *