एमजे कालेज में संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण का दूसरा चरण

Sanchar Kranti MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज में आज संचार क्रांति योजना के दूसरे चरण के तहत छूटे हुए पंजीकृत छात्रों को मोबाइल का वितरण किया गया। महाविद्यालय में इसके लिए विस्तृत तैयारियां की गई थीं। उल्लेखनीय है कि पंजीकृत विद्यार्थियों में से अधिकांश लोगों को 26 सितम्बर को मोबाइल का वितरण योजना के अंतर्गत किया गया था। शेष बच्चों को मोबाइल वितरण के लिए आज की तिथि दी गई थी। मोबाइल वितरण में प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, डॉ टी कुमार, श्रीमती सी कन्नम्मल, अर्चना त्रिपाठी, चरनीत संधु, परविन्दर कौर, सरिता चौबे, अंजुम शाहीन, पूजा केशरी, विनोद कुमार चौबे, डॉ जेपी कन्नौजे, मेघा मानकर, आशीष कुमार सोनी, सौरभ मंडल, मधु कुमारी, गीतांजलि, सीमा कश्यप, सूरज कुमार सहित स्टाफ ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *