क्रिश्चियन कॉलेज में कौशल विकास हेतु अतिथि व्याख्यान

CCET Guest Lectureभिलाई। क्रिश्चियन कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉजी, भिलाई के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा छात्रों में कौशल विकास हेतु अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके लिए सिम्प्लेक्स इंजीनियरिंग एवं फाउन्ड्री वर्क्स प्रा. लि, भिलाई के वरिष्ठ आईटी मैनेजर अमित कुमार व्याघ्राम्बरे को आमंत्रित किया गया। इस अतिथि व्याख्यान का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को मैनुफैक्चरिंग उद्योग के क्षेत्र में रोजगार हासिल करने के लिए आवश्यक कुशलता एवं इंफरमेशन टेक्नोलॉजी के ट्रेंड से अवगत कराना था। इसके अलावा छात्रों को मैनुफैक्चरिंग उद्योग के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरो के बारे में बताया गया। इस अतिथि व्याख्यान से महाविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ विभाग के प्राध्यापक गण एवं अन्य तकनीकी सहायक भी लाभान्वित हुए। महाविद्यालय के कार्यकारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दिपाली सोरेन एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजिनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सितेन्द्र ताम्रकार ने अतिथि ब्याख्यान में उपस्थित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं अमित कुमार व्याघ्राम्बरे को सहयोग के लिए सहृदय धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *